mainखबरे जिलों सेदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री पद संभालने के दूसरे ही दिन कमलनाथ ने रीवा कमिश्नर व छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक को हटाया

भोपाल,18 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री पद का काम संभालने के दूसरे ही दिन कमलनाथ ने रीवा कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी को हटा दिया। उन्हें मंत्रालय में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है। वहीं, छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल मनोज राय को नया पुलिस अधीक्षक बनाया है।

सत्ता में बदलाव होने के बाद मंगलवार को सरकार ने पहला तबादला आदेश जारी किया। सूत्रों का कहना है कि महेशचंद्र चौधरी छिंदवाड़ा कलेक्टर रह चुके हैं। 2014 लोकसभा चुनाव के वक्त उन्हें हटाया गया था। शिवराज सरकार ने उन्हें जबलपुर कलेक्टर और फिर रीवा कमिश्नर बनाया था।

बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस को कई अधिकारियों की शिकायतें मिली थीं। इसी तरह छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली से मुख्यमंत्री संतुष्ट नहीं थे। यही वजह है कि पहले दो तबादला आदेश रीवा कमिश्नर और छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक के निकाले गए।

शहडोल कमिश्नर जेके जैन को रीवा कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, आईपीएस अफसर अतुल सिंह को अभी कोई पदस्थापना नहीं दी गई है। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि कुछ और कलेक्टर जल्द ही बदले जा सकते हैं। इसके अलावा मंत्रालय में भी अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलेंगी। इसमें कुछ अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव प्रभावित हो सकते हैें।

Back to top button