December 24, 2024

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत रामेश्वरम् की यात्रा हेतु आवेदन पत्र 10 जून तक आमंत्रित

cm jonnry
रतलाम 07 मई(इ खबरटुडे)।देवस्थान शाखा के प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर सुनिल कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनानतर्गत रामेश्वरम की यात्रा ्25 जून को रवाना होगी। इस हेतु दर्शनार्थियों से आवेदन पत्र 10 जून 2016 तक आमंत्रित किये गये है।

जो भी दर्शनार्थी दर्शन के इच्छुक हो अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में निर्धारित दिनांक तक जमा करा सकते है। उल्लेखनीय हैं कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में एक ही बार यात्रा कर सकेगा। रामेश्वरम यात्रा 25 जून को रवाना होकर 30 जून 2016 को वापस लौटेगी।
जिला योजना समिति की बैठक 12 मई को
जिला योजना समिति अध्यक्ष व स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री पारसचंद्रजी जैन की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन 10 मई को सायं 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष रतलाम में किया गया था किन्तु अपरिहार्य कारणों से जिला योजना समिति की बैठक अब दिनांक 12 मई को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी।
 जिला योजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि बैठक में कृषि विकास योजना का अनुमोदन, सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक योजना का अनुमोदन, कृषि विभाग की समस्त योजनाएॅ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समस्त योजनाएॅ एवं अन्य विषय में अध्यक्ष महोदय की अनुमति से चर्चा की जायेगी। बैठक में समस्त जिला विभाग प्रमुख को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
पाॅचवी लघु सिंचाई संगणना के पत्रकों के कम्प्युटीकरण हेतु निविदा आमंत्रित
प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख ने बताया कि पाॅचवी लघु सिंचाई संगणना वर्ष 2013-14 के पत्रकों के कम्प्युटीकरण कार्य हेतु निविदा दिनांक 25 मई 2016 शाम 5 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा 26 मई को  दोपहर 2 बजे खोली जायेगी। निविदा संबंधित जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में भू-अभिलेख रतलाम पर देखी जा सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds