मुख्यमंत्री कल करेगे विद्यार्थी पंचायत आयोजित सीधे विद्यार्थियों से संवाद के लिये
भोपाल11 जनवरी(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे विद्यार्थियों से संवाद के लिये विद्यार्थी पंचायत आयोजित की है। विद्यार्थी पंचायत मुख्यमंत्री निवास पर 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसमें प्रदेशभर के 51 जिलों से आये विद्यार्थियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर शिक्षा विभागों के लिये नई योजनाएँ तैयार की जायेंगी।
पंचायत का आयोजन उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक जिले से 50 विद्यार्थी भाग लेंगे। पंचायत में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री के साथ संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पाँच वर्ष पूर्व हुई पंचायत की घोषणाओं पर हुआ अमल
गत विद्यार्थी पंचायत का आयोजन भी 5 वर्ष पूर्व 12 जनवरी 2012 को किया गया था। गत पंचायत में लिये गये निर्णयानुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में दी जाने वाली राशि में वृद्धि की गई और पात्रता के लिये आय सीमा भी बढ़ा दी है। साथ ही 59 महाविद्यालय के भवनों का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त एनएसएस की 484 नयी इकाइयाँ शुरू कर दी गई हैं।
मध्यप्रदेश में बीते 10 साल में उच्च शिक्षा के संबंध में पर्याप्त विकास हुआ है। इस अवधि में 146 शासकीय महाविद्यालय, 10 शासकीय विश्वविद्यालय और 23 निजी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है। प्रदेश का सकल पंजीयन अनुपात 18.5 से बढ़कर 19.6 हो गया है।