मुक बघिर विघालय की स्थापना का रजत जयंति समारोह सम्पन्न
रतलाम,08 नवंबर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रीयाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौमेश मिश्रा जन चेतना परिषद मुक बघिर विघायल रतलाम की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शामील हुये। कलेक्टर द्वारा विघायल की व्यवस्थाओं ओर सर्वशीक्षा अभियान के सहयोग से संचालीत किये जा रहे 50 सिटर विकलांग छा़़त्रावास की व्यवस्थाओं का निरक्षण किया गया तथा संतोष व्यक्त किया गया।
छात्रो को पढाने के लिये उपयोग किये जा रहे उपकरणो का भी निरक्षण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसकी सभी ने सराहना की। संस्था के अध्यक्ष श्री दूबे ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया कलेक्टर ने संस्था के प्राचार्य श्री तिवारी को आवश्यक सामग्री और उपकरणो की सूचि बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
साथ ही अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा को सामग्री उपलब्ध कराने के लिये निर्देषित किया । विघायल में कुल 89 छात्र पंजीकृत पाये गये, जिसमें से 79 छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाजसेवी डाॅ. लीला जोशी जिला समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र रिषी कुमार त्रिपाठी तथा संस्था के कर्मचारी ओर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।