October 5, 2024

मीजेल्स रूबेला के अन्तर्गत 1 लाख 17 हजार 135 बच्चे प्रतिरक्षित

रतलाम,22 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में मीजेल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अब तक 1 लाख 17 हजार 135 बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज रतलाम के श्री गुरू तेगबहादूर एकेडमी स्कूल पहुंचकर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जताया।

श्री गुरू तेगबहादूर एकेडमी में आज 2932 बच्चों का टीकाकरण किया गया जो 88 प्रतिशत होकर अब तक सर्वाधिक है। स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि अभियान में अधिकाधिक बच्चों का टीकाकरण कराने वाले शासकीय एवं निजी स्कूलों के प्रबंधकों को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र दिलाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में 9 माह से 15 साल के सभी बच्चों को मीजेल्स रूबेला का निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण का उद्देश्य रतलाम जिले को मीजेल्स रूबेला की बीमारी से मुक्त करना है। कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ की डॉ. स्वाति मित्तल, लायन्स क्लब के नीरज सिरोलिया, श्रीमती सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी आदि का भी निरन्तर सहयोग मिल रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds