November 17, 2024

मिल बॅाचे कार्यक्रम में कलेक्टर ने समझाया कहानी एवं कविता में अंतर

रतलाम 18 फरवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज मिल बाॅचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत जावरा के शासकीय जवाहर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5वीं के छात्रों की कक्षा में जाकर बच्चों से कहानी ‘‘बुद्धि का फल’’ और कविता ‘‘पुष्प की अभिलाषा’’ का वाचन करवाया। उन्होने छात्र मोहम्मद दानिष और छात्रा महक से कहानी और कविता क्या होती हैं जानना चाहा। कक्षा में छात्र अमृत ने कलेक्टर को कहानी के बारे में आंषिक रूप से सही जानकारी दी। बाद में कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को कविता और कहानी मंे अंतर समझाया। जिले की विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत करने एवं बच्चांे को निरंतर किताबों को पढ़ते रहने की आदत डालने के लिये सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘‘मिल बाॅचे मध्यप्रदेष’’ के जिले के विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित होकर पुस्तकों की कहानियांे एवं कविताओं को बच्चों के साथ समय व्यतित करते हुए अध्ययन के प्रति रूचि को जागृत करने का कार्य किया।

You may have missed