December 24, 2024

मायावती की रैली में भगदड़, दम घुटने से महिला की मौत, 22 की हालत खराब

mayawati

लखनऊ,09 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने अपनी सियासी ताक़त की आजमाइश लखनऊ शहर में की. लखनऊ के कांशीराम स्मारक मैदान में रविवार को हुई रैली में बसपा की जबरस्त भीड़ जुटी. रैली में भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई.

दम घुटने से एक महिला की मौत
खबरों के मुताबिक लखनऊ में आयोजित बीएसपी सुप्रीमो मायावती की विशाल रैली में भगदड़ मच गया. इस दौरान दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 22 लोगों की तबीयत खराब हो गई.

लाखों की संख्या में समर्थकों को बुलाया
आपको बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ में एक रैली का आयोजन किया था और इस खास मौके पर कांशीराम को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने समर्थकों को लाखों की संख्या में बुलाया था.

करीब आठ से दस लाख लोगों के जुटने का दावा
इससे पहले बीएसपी की तरफ से ये दावा किया जा रहा था कि इस रैली में करीब आठ से दस लाख लोग जुटेंगे. बहुजन समाज पार्टी के यूपी अध्यक्ष राम अचल राजभर का दावा था कि भीड़ के मामले में रविवार को लखनऊ में इतिहास बनेगा.
यूपी चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन
यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दलों ने अपनी कमर कस ली है और कोई भी पार्टी इस चुनाव में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. मायावती भी इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहती हैं और इसलिए वह इस रैली को यूपी चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन के रुप में दिखाना चाहती थीं.

रैली में लाने के लिए बुक कराई गईं 21 ट्रेन
खबरों के मुताबिक बहनजी का फरमान था कि इस रैली में ऐसी भीड़ हो, जैसा अब तक ना हुआ हो. जिसके चलते इस रैली में ट्रैन, बस और गाड़ियों में भर-भर लोग लाए गए. रैली में लाने के लिए इक्कीस ट्रेन बुक कराई गयी थीं. और पार्टी के छोटे बड़े नेता ने लखनऊ में पहले से ही डेरा डाल दिया था.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds