December 25, 2024

मां से झगड़कर निकला था खंडवा जिले का राजू, भटककर पाकिस्तान पहुंचने की आशंका

stdy in cell

पुनासा/खंडवा,04 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। पाकिस्तानी सेना द्वारा डेरा गाजीखान में कथित जासूस बताकर पकड़े गए युवक के मीडिया रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का होने पर हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि यह युवक पुनासा तहसील के ग्राम इंधावड़ी निवासी राजू पिता लक्ष्मण पिंडारे हो सकता है।

परिजन का कहना है कि 15 दिन पहले राजू मां से झगड़ा कर घर से निकला था। वह पाकि स्तान कै से पहुंच गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। संभवत: वह जोधपुर (राजस्थान) में रहने वाली बहन से मिलने जाने के दौरान भटककर पाकि स्तान पहुंच गया होगा।

मीडिया में इस आशय की खबरें आने के बाद गांव में खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और पुलिस की आवाजाही बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो को देखकर परिजन ने बताया कि यह राजू हो सकता है। भाई दिलीप ने बताया कि राजू पांचवीं तक पढ़ा था।

उसे गांजा पीने की लत है। मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती है। वह ओंकारेश्वर में साधु-संतों के बीच अधिकांश समय बिताता था। राजू कई दिनों तक घर नहीं आता था। लगभग 15 दिन पहले वह इंधावड़ी आया और एक-दो दिन रहने के बाद मां से झगड़ा कर घर से निकल गया।

राजू के पाकि स्तानी सीमा में प्रवेश करने के पीछे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जोधपुर में रहने वाली बहन ममता के पास जाने के लिए निकला हो और राजस्थान से सटी पाकि स्तानी सीमा में प्रवेश कर गया हो। जोधपुर निवासी राजू के बहनोई पुखराज ने बताया कि उनकी शादी को छह वर्ष हो चुके है, लेकि न राजू कभी यहां नहीं आया।

इंधावड़ी के पूर्व सरपंच सूरजपालसिंह सोलंकी ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व राजू की शादी ग्राम डोंगरगांव में हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद पत्नी शारदा उसे छोड़कर मायके चली गई थी। तीन एकड़ कृषि भूमि में छोटे बेटे दिलीप के साथ खेती कर परिवार का जीवन-यापन कर रहे पिता लक्ष्मण और मां बसंताबाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटे को शीघ्र पाकि स्तान से वापस लाने की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस कु छ भी कहने बच रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds