January 23, 2025

महिला पटवारी 30 हजार की रिश्वत लेते धराई

bribe

पावती बनाने के लिए मांगी थी रिश्वत,लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकडा

रतलाम,25 फरवरी(इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने यहां पदस्थ एक महिला पटवारी को तीस हजार रु.की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। महिला पटवारी ने एक किसान की जमीन की पावती बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम हतनारा निवासी मोहनलाल पाटीदार के पिता की मृत्यु के बाद उसके तीनों भाईयों में जमीन का बंटवारा हुआ था। बंटवारे के बाद जमीन की पावती बनाने के लिए जब मोहनलाल पाटीदार ने हल्का न.36 की पटवारी अलका सक्सेना स ेसम्पर्क किया,तब सुश्री सक्सेना ने पावती बनाने के लिए 35 हजार रु.रिश्वत की मांग की। बाद में तीस हजार रुपए पर सौदा तय हुआ।
मोहनलाल पाटीदार ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर रसायन लगे तीस हजार रु.के नोट देकर मोहनलाल को पटवारी अलका सक्सेना से मिलने को कहा। पटवारी अलका सक्सेना ने मोहनलाल को महालक्ष्मी नगर स्थित अपने घर पर बुलाया। योजना के मुताबिक मंगलवार दोपहर मोहनलाल रिश्वत की रकम लेकर अलका सक्सेना के घर पंहुचा। जैसे ही मोहनलाल ने रिश्वत की रकम अलका सक्सेना को सौंपी,लोकायुक्त पुलिस के दल ने उसे धर दबोचा। लोकायुक्त दल ने अलका सक्सेना के हाथ रसायन से धुलवाए तो उसके हाथ लाल हो गए।
लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट पटवारी अलका सक्सेना को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed