महाशिवरात्रि पर भी धरने पर रहे वकील
संभागायुक्त से चर्चा में नहीं निकला हल
रतलाम, 27 फरवरी(इ खबरटुडे)। एसडीएम सुनील झा को हटाने की मामला अब प्रशासन के लिए टेढी खीर साबित होने लगा है। बुधवार शाम को संभागायुक्त अरुण पाण्डे व आईजी मधुकुमार ने रतलाम पंहुचकर वकीलों से चर्चा की,लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया। महाशिवरात्रि के अवकाश के बावजूद गुरुवार को न्यायालय परिसर में वकीलों का धरना जारी रहा।
लगातार नौ दिनों से जारी वकीलों के आन्दोलन के चलते बुधवार शाम को संभागायुक्त अरुण पाण्डे और आई जी मधुकुमार रतलाम पंहुचे। उन्होने इप्का गेस्ट हाउस में अभिभाषक प्रतिनिधियों से चर्चा की। अभिभाषकों का कहना था कि जबतक एसडीएम सुनील झा से मजिस्ट्रीयल शक्तियां वापस नहीं ली जाती आन्दोलन समाप्त नहीं होगा। लेकिन संभागायुक्त इस पर राजी नहीं हुए। आखिरकार चर्चा बिना नतीजे के समाप्त हो गई।
गुरुवार को महाशिवरात्रि का अवकाश होने के बावजूद अभिभाषकों का न्यायालय परिसर में चल रहा धरना जारी रहा और बडी संख्या में अभिभाषक गण धरना स्थल पर मौजूद रहे। अभिभाषक किसी भी प्रकार समझौते के मुड में नहीं है। उनका कहना है कि जब तक एसडीएम सुनील कुमार झा को हटाया नहीं जाएगा,यह आन्दोलन जारी रहेगा।