November 15, 2024

महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची भोपाल, 347 थे सवार

भोपाल,02 मई (इ खबरटुडे)।केंद्र सरकार ने अब लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए ट्रेनों को चलाने की इजाजत दी है. इसके बाद महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के लिए निकली स्पेशल ट्रेन 2 मई को सुबह भोपाल पहुंची. इस ट्रेन में 347 लोग सवार थे.

लॉकडाउन आगे बढ़ने की घोषणा के साथ ही सरकारों ने मजदूरों की घर वापसी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र के नासिक से अपने श्रमिक वापस बुलवाए हैं. नासिक से शुक्रवार शाम 347 मजदूरों को लेकर निकली स्पेशल ट्रेन तड़के भोपाल पहुंची.

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में 28 जिलों के मजदूर हैं. रेलवे स्टेशन पर मजदूरों की स्क्रीनिंग हो रही है. मजदूरों को घर भेजने के लिए 20 बसों की व्यवस्था की गई है. ‘मीडिया ‘ से बात करते हुए मजदूरों ने सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि आखिरकार अब वो अपनों के बीच पहुंचने वाले हैं.

बता दें कि विशेष रेलगाड़ियों को चलाने के लिए राज्य सरकारों की मांगों के बाद, भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि फंसे हुए मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को घरों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार से ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलेंगी.

You may have missed