December 26, 2024

महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिकाओं व 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग

vot

राज ठाकरे और रेखा भी मतदान करने पहुंचे

मुंबई21 फरवरी (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र में आज स्थानीय निकायों के चुनाव हो रहे हैं. 10 महानगरपालिकाओं के अलावा 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा जोर एशिया की सबसे अमीर मुंबई महानगरपालिका में लगा है. पिछले दो दशक में पहली बार बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

राज्यभर में कुल 43,160 पोलिंग स्टेशन बनाए गए

ये चुनाव सीएम फडणवीस और उद्धव ठाकरे के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. वहीं कांग्रेस, एनसीपी और मनसे भी चुनावी मैदान में हैं. महानगरपालिका की 1268 सीटों के लिए कुल 9,208 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं..चुनाव के मद्देनज़र राज्यभर में कुल 43,160 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. बीएमसी में शिवसेना के पास 89 सीटें हैं वहीं बीजेपी के पास 32, कांग्रेस के पास 51 और एनसीपी के पास 14 सीटें हैं.सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं….क़रीब 40 हज़ार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है.

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महालक्ष्मी के बूथ नंबर 214 (11) पर मतदान किया. उन्होंने इस पर किसी से कोई बात नहीं की .मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी शिवाजी पार्क के पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े दिखे.नागपुर टाउस हॉल स्थिति बूथ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया मतदान.मशहूर अभिनेत्री रेखा ने भी मुंबई के बांद्रा में जाकर मतदान किया.

सबसे बड़ा सवाल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को लेकर है कि वे किसे वोट करेंगे. दरअसल, वे जिस बूथ पर वोट करेंगे वहां एनसीपी का कोई कैंडिडेट ही नहीं है. अब उन्हें या तो नोटा दबाना होगा या फिर किसी और पार्टी को वोट करना होगा. साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि मुंबई में पार्टी की हालत कितनी खराब है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds