November 23, 2024

कोरोना कहर के बीच म.प्र के पावर प्‍लांट का ‘एश डैम’ टूटने से 2 की मौत, चार लापता; फसलें तबाह

सिंगरौली,11 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्‍थित हर्राहवा गांव में शनिवार को निजी पावर प्‍लांट के जलाशय का एश डैम (राखड़ बांध) टूटने से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग पानी में बह गए। इससे 25 एकड़ के क्षेत्र में लगी फसल तबाह हो गई है।

दूर-दूर तक मलबा फैला है। यह घटना रिलायंस की लापरवाही का नतीजा है। पावर प्‍लांट के लिए एश डैम अहम हैं। थर्मल पावर प्‍लांट के लिए एश डैम काफी अहम है। एश डैम में पावर प्‍लांट में जो कोयले जलाए जाते हैं उनकी राख को एकत्र किया जाता है। यही राख का मलबा आस-पास में फैल गया है जो काफी नुकसानदेह है।

राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने घटना के बाद ट्वीट किया कि सिंगरोली जिले में रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटने से आसपास के गांव व बड़ी संख्या में किसान भाई प्रभावित हुए है। उनकी फसलें चौपट हो गयी है, उनके घर-मकानो में मलबा भर गया है।

उन्‍होंने आगे कहा कि सरकार तत्काल किसान भाइयों के नुकसान की भरपाई की व्यवस्था करे। इस पूरे मामले की जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

You may have missed