December 27, 2024

मध्‍यप्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता कल चुनेंगे अपनी सरकार

tripura voting

भोपाल,27 नवंबर(इ खबरटुडे)। पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता बुधवार को अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। मतदान 65 हजार 367 केंद्रों में होगा। नक्सल प्रभावित बालाघाट की बैहर, लांजी और परसवाड़ा सीट में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक तो शेष 227 सीटों के लिए सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

इसके लिए तीन लाख कर्मचारी लगाए गए हैं। वहीं, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। 650 केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों को 11 हजार 900 मतदान केंद्रों में तैनात किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल पहुंच गए हैं। मतदान शुरू होने से एक घंटे पहले मॉकपोल किया जाएगा। इस दौरान यदि मशीन खराब होती है तो उन्हें तीस मिनट के भीतर बदला जाएगा।

10 फीसदी मशीनें सेक्टर अधिकारी के साथ वाहन में रहेंगी। मतदान के उपयोग में आने वाली बैलेट यूनिट के अलावा कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट 20 फीसदी आरक्षित रखी गई हैं। मतदान में पहली बार पूरी तरह वीवीपैट (वोटर वैरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) का उपयोग किया जाएगा। इसमें सात सेकंड तक मतदाता को पर्ची दिखेगी, जिससे वे आश्वस्त हो सकेंगे कि उन्होंने जिसे मत दिया, उसे ही मिला है।

मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार फोटोयुक्त मतदाता पर्ची दी गई है। पहली बार दिव्यांग मतदाता के लिए ब्रेललिपि वाला परिचय पत्र बनाकर दिया है। मेहगांव और अटेर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन बैलेट यूनिट लगेंगी। वहीं, 45 विधानसभा के मतदान केंद्रों में 15 से ज्यादा प्रत्याशी होने की वजह से दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी।

चार लाख कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान
विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक चार लाख कर्मचारी डाक मतपत्र के जरिए मतदान कर चुके हैं। इस बार लगभग छह लाख कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी किए गए हैें। वहीं, 62 हजार 172 सर्विस वोटरों को ईमेल के जरिए डाक मतपत्र भेजे गए हैं। मतगणना (11 दिसंबर) के दिन सुबह आठ बजे तक स्पीड पोस्ट से मिलने वाले मतों को गिनती में शामिल किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds