December 26, 2024

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रम नवम्बर में पूरे माह चलेंगे

adm meeting

ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
एडीएम श्री वानखेडे ने आयोजन संबंधी बैठक की

रतलाम 27अक्टूबर  (इ खबरटुडे)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टि्रपल एस की बैठक के साथ ही आगामी एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को मनाए जाने एवं इसी परिप्रेक्ष्य में नवम्बर माह में एक से 30 तारीख तक जिला स्तर,विकासखण्ड स्तर,नगरीय निकाय स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम कैलाश वानखेडे ने मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विभिन्न स्तरों पर गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करने को समस्त जिलाधिकारियों से कहा। उन्होंने बताया कि नवम्बर माह में स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री वानखेडे ने बैठक में बताया कि जिला स्तर पर मुख्य समारोह प्रात:10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पश्चात राष्ट्रगान होगा एवं माननीय मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ समर्पित भाव से समृध्द मध्यप्रदेश के निर्माण तथा समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए दृढ प्रतिज्ञ होकर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने संबंधी संकल्प उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि के नेतृत्व में लिया जाएगा। संकल्प के पश्चात मध्यप्रदेश गान होगा। इसके बाद स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिको,ंउद्योगपतियों,व्यावसायियों,समाजसेवियों, धर्मगुरूओं,स्वयसेवी संस्थाओं,स्कूली एवं महाविद्यालीयीन छात्र-छात्राओं,शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों,जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,मीसाबंदियो एवं शहीदों के परिवारों तथा स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत गठित समितियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत होंगे पूरे माह कार्यक्रम

     एक नवम्बर 2014 मध्यप्रदेश दिवस को स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान संबंधी कार्य जन भागीदारी के साथ प्रारंभ किए जाएंगे।यह कार्यक्रम पूरे नवम्बर माह में अभियान के तहत चलेगा। इस दौरान जिले में मेराथन दौड,रैली,प्रभात फेरी आदि का आयोजन भी किया जाएगा। मेराथन दौड तथा रैली में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक शामिल होंगे। स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक सप्ताह भर महिला सशक्तिकरण,बेटी बचाओ अभियान,कृषि उत्पादकता में बढोत्री,युवाओं का तकनीकी कौशल विकास,नशा मुक्ति अभियान,स्कूल चलो अभियान,हरित मध्यप्रदेश,सुशासन,पर्यावरण,स्वस्थ प्रदेश एवं कुपोषण इत्यादि थीमों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एडीएम श्री वानखेडे ने उपरोक्त थीम अनुसार विभागों को कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम आयोजित करने एवं एक सप्ताह बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
राज्य शासन के निर्देशानुसार एक नवम्बर से 30 नवम्बर 2014 तक पूरे माह एक निश्चित कार्ययोजना अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें चित्रकला,निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं शामिल है।इसके अलावा विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय एवं लोकप्रिय खेल एवं गायन प्रतियोगिताएं आदि भी आयोजित की जा सकती है।

विकासखण्ड स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे कार्यक्रम

    जिला स्तर के समान ही प्रत्येक विकासखण्ड में कार्यक्रम आयोजित होंगे। विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संबंधित क्षेत्रीय विधायक होंगे। ऐसे विकासखण्ड जहां विधायक उपस्थित नं हो पाएं तो संबंधित जनपद अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे। विकासखण्ड मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर मौजूद नगरीय निकायों में भी उपरोक्तानुसार ही कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि संबंधित स्थानीय निकाय के अध्यक्ष होंगे। किन्तु विकासखण्ड मुख्यालय स्थित नगर पालिका,नगर पंचायत में पृथक से कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा ग्रामसभा होगी और उक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित होंगे,जिसकी अध्यक्षता संबंधित सरपंच करेंगे। कार्यक्रम में स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत गठित समितियों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ  हरजिन्दरसिंह,अनुविभागीय अधिकारी सुनील कुमार झा, आबकारी अधिकारी आलोक खरे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री एस.के.सालवी,कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सी.एल.पासी,लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री सक्सेना भी मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds