November 15, 2024

मतदाता जागरुकता का संदेश दिया शहर के होनहार चित्रकारों ने

????????????????????????????????????

रतलाम,02 अक्टूबर (ई खबरटूडे)। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा द ग्रोविंग इंडिया फाउण्डेशन के साथ आयोजिजत आर्ट मेले में चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत शहर के कलाकारों ने चित्रकला एव पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्पर्धा में शामिल कलाकारों ने निर्धारित विषय ‘माय राईट टू वोट एवं स्टाप मेन्सटुअल टेबुस’ पर अपने प्रभावी चित्र बनाए।रतलाम शहर एसडीएम राहुल धोटे ने बताया कि प्रतियोगिता दो आयु वर्ग जूनियर ग्रुप 17 से कम आयु के तथा सीनियर ग्रुप- 18 वर्ष में आयोजित की गई। स्पर्धा में दिव्यांग एवं वृद्ध चित्रकारों के लिए विशेष पुरस्कार का प्रावधान था। स्पर्धा में प्रथम आने वाले 300 प्रतिभागियों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोनू राठौर, द्वितीय स्थान वन्दना पांचाल एवं तृतीय स्थान हर्षिता करनानीं ने प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में प्रथम पूर्वांश शर्मा, द्वितीय आकाश शर्मा, तृतीय स्थान यशस्वी भाटिया ने प्राप्त किया। वृद्धजन वर्ग में कमल गोमे ने पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम राहुल धोटे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने पुरस्कार प्रदान किए।

कलेक्टर सहित उपस्थितजनों ने बनाए आकर्षक चित्र
नन्हें कलाकारों को चित्र बनाता देख वहां उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, एसडीएम श्री राहुल धोटे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे सहित उपस्थितजनों ने चित्र बनाए। ये चित्र मतदाता जागरूकता से संबंधित थे। इन चित्रों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

You may have missed