मतगणना की समस्त तैयारियां पूर्ण
मतगणना की रिहर्सल की गई
रतलाम 3 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के तहत प्रथम चरण के मतों की गणना 4 दिसम्बर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर प्रात: 9 बजे से होगी। नगर पालिक निगम रतलाम के मतों की गणना का कार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम, नगर परिषद नामली के लिए मतगणना शासकीय उमावि नामली तथा पिपलौदा के लिए मतगणना का कार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिपलौदा पर होगा। मतगणना के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। प्रात: निर्धारित समय पर सर्वप्रथम निर्वाचक कर्तव्य मतपत्रों की गणना प्रारंभ होगी। इसके साथ ही कन्ट्रोल यूनिट द्वारा महापौर अथवा अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए मतों की गणना का कार्य किया जाएगा। मतगणना के लिए गणना अधिकारियों एवं सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है। आज गणना कार्य में नियोजित कर्मचारियों को गणना प्रशिक्षण देते हुए गणना की रिहर्सल की गई।
रतलाम में मतगणना स्थल शासकीय कन्या महाविद्यालय पर निर्धारित किए गए छह कक्ष में तीन कक्ष भू तल स्तर पर तथा तीन कक्ष प्रथम तल पर होंगे। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना कक्ष क्रमांक तीन में होगी जो कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डा.संजय गोयल के मार्गदर्शन में होगी। वार्ड क्रमांक एक से आठ तक के लिए मतगणना कार्य सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे द्वारा,वार्ड क्रमांक 9से 16 तक के लिए मतो की गणना अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत हरिजिन्दरसिंह द्वारा वार्ड क्रमांक 17से 24 के लिए मतों की गणना अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन, वार्ड क्रमांक 25 से 33 के लिए मतों की गणना अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर सुनील झा के मार्गदर्शन में,वार्ड क्रमांक 34 से 41 के लिए मतो की गणना तहसीलदार श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा वार्ड क्रमांक 42से 49 के लिए मतो की गणना तहसीलदार सुश्री देवंती परते के मार्गदर्शन में होगी।
मतगणना की कार्यवाही के दौरान ऐसी मतदान मशीने जिनकी मतगणना उस चक्र में की जा चुकी है उनमें किन्ही दो ईव्हीएम कों निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक द्वारा आकस्मिक रूप से छांटी जाकर एक बार पुन: उनकी मतगणना करवाई जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिक निगम रतलाम,नगर परिषद नामली एवं नगर परिषद पिपलौदा के लिए नियुक्त प्रेक्षक अरूण कुमार तोमर द्वारा मतगणना स्थल शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम, शासकीय उमावि नामली, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिपलौदा में प्रथम चरण की मतगणना के दौरान चार दिसम्बर को उक्त कार्यवाही की जाएगी। इस कार्य के लिए अतिरिक्त गणना सहायको की नियुक्ति की गई है। इनमें नगर पालिक निगम रतलाम के लिए श्रीमती अवीना परिहार तथा राकेश जैन,नगर परिषद नामली के लिए पी.के.गुप्ता तथा नरेन्द्रसिंह राठौर,नगर परिषद पिपलौदा के लिए राजेश मौर्य एवं रामेश्वर कुलमी को नियोजित किया गया है। इसी प्रकार मतगणना टेबल पर नियुक्त गणना पर्यवेक्षक से प्रत्येक चक्र का मतगणना परिणाम प्राप्त कर संबंधित गणना अभिकर्ताओं को प्रदान किए जाने के लिए प्रत्येक गणना कक्ष में तीन सहयोगी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।