December 26, 2024

मजबूत हैं आजादी की जड़ें, कहीं बरसात तो कहीं घुटनों तक पानी में ध्‍वजारोहण

flag_hosting_mp

आगर मालवा,15 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। मध्‍यप्रदेश में स्‍वतंत्रता दिवस हर्षोल्‍लास से मनाया गया। राज्‍य में पिछले एक सप्‍ताह से जारी जोरदार बारिश के बीच भी लोगों में स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर खासा उत्‍साह नजर आया। इस दौरान प्रदेश के जिलों में अलग-अलग रंग भी देखने को मिले।flagआगर मालवा जिला मुख्‍यालय पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान खासी बारिश हो रही थी। सुबह मुख्‍य समरोह में प्रदेश के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने पानी में भीगते हुए ही परेड की सलामी ली। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बिना छतरी के पुलिस कर्मियों की तरह पानी में भीगते हुए सलामी ली।

आगर मालवा के ही समीप शाजापुर जिला मुख्‍यालय पर भी ऐसा नजारा था। सुबह 9 बजे ध्वजारोहण हुआ। बारिश के बीच जब पीछे से पुलिसकर्मी ने जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के ऊपर छाता लगाया तो उन्‍होंने उसे हटवा दिया और पानी मे भीगते हुए ही ध्वजारोहण किया। कराड़ा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन छाते के नीचे किया। तब तक कलेक्टर-एसपी बरसते पानी मे ही खड़े रहे।

वहीं कालापीपल ब्लॉक के भेसरोधा में सरकारी स्कूल में झंडावंदन का नजारा था। जोरदार बारिश के बीच कार्यस्‍थल पर घुटनों तक पानी भरा हुआ था लेकिन स्‍कूल स्‍टाफ में इस सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय पर्व का महत्‍व समझकर ऐसी ही हालत में ध्‍वजारोहण किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds