December 25, 2024

मकान में रखे पटाखों में विस्फोट, महिला की मौत, दो घायल

datia_blast_
दतिया 01 अप्रैल(इ खबरटुडे)।शहर के पकौडिया महादेव माली वाली गली में शुक्रवार सुबह 10 बजे एक मकान में अवैध रूप से रखे गए पटाखों में शुक्रवार सुबह जबरदस्त विस्फोट हो गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए।

एसपी ने 2 एएसआई व 4 आरक्षकों को निलंबित  कर दिया
पुलिस ने तीन लोगों पर अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक करने का मामला दर्ज किया है। कलेक्टर ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। अवैध रूप से पटाखों का मकान के अंदर स्टॉक होने की सूचना न होने पर एसपी इरशाद वली ने 2 एएसआई व 4 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
बारुद में चिंगारी भड़कने से जबरदस्त विस्फोट
पकौड़िया महादेव निवासी जीतू (30) पुत्र शंकर श्रीवास्तव अपने मकान में अवैध रूप से पटाखा व अन्य आतिशबाजी का स्टॉक रखे था। शुक्रवार सुबह 10 बजे जब जीतू अपने मकान पर आतिशबाजी का सामान रख रहा था, तभी अचानक बारुद में चिंगारी भड़कने से जबरदस्त विस्फोट हो गया।
इससे मकान की ऊपरी मंजिल का एक कमरा ढह गया। कमरे के मलबे में दबने से जीतू की मां ओमवती (50) गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाद में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं, जीतू और माया (26) पत्नी बल्लू श्रीवास्तव को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनमें जीतू की गंभीर हालत होने की वजह से ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने मकान से बड़ी संख्या में पटाखे तथा पटाखे बनाने की बारुद भी बरामद की है। मौके पर पहुंचे कलेक्टर मदन कुमार ने हादसे की मजिस्ट्रिल जांच के आदेश देते हुए 9 सदस्सीय जांच दल गठित किया है। एडीएम पीएस जाटव को तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
पिता की भी हुई थी विस्फोट से मौत
ज्ञात हो कि हादसे की शिकार जीतू की मां ओमवती की तरह उसके पिता शंकर पुत्र नारानदास की भी पटाखा बनाते समय 12 साल पहले इसी मकान में बास्र्द में विस्फोट होने से मौत हो गई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds