mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, पांच घायल

मंदसौर,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सुवासरा-शामगढ़ रोड पर मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर सुवासरा 108 एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घायलों में कांति भागीरथ पाटीदार (40) जाबरा सोहनगढ़, सोदरा बाई रामेश्वर पाटीदार (65 ) जाबरा सोहनगढ़, भेरूलाल भगीरथ पाटीदार (62) जाबरा सोहनगढ़, संपत बाई कान्तिलाल पाटीदार (42) जाबरा सोहनगढ़, मनकुंअर कान्तिलाल पाटीदार (42) जाबरा शोहनगढ़ को लोगों ने निकाला और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।

Back to top button