January 23, 2025

मंदसौर : नहीं बांटा दूध, किसानों ने मंदिर में किया शिवजी का अभिषेक

mandsaur_milk_village

मंदसौर,01जून(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन शुक्रवार से शुरू हो गया, प्रदेश के सबसे संवेदनशील जिले मंदसौर और नीमच में पुलिस विशेष अलर्ट पर है। इस बीच जिले के बालागुड़ा में आंदोलन के पहले दिन कुछ ही लोगों ने दुग्ध समिति पर दूध जमा करवाया।

कई किसानों ने दूध न देते हुए गांव के श्री मानस हनुमान मंदिर स्थि‍त शिवलिंग का दूध से अभिषेक किया। इस दौरान किसान अमृतराम पाटीदार, गोपाल पाटीदार, प्रभुलाल पाटीदार और अन्य किसान उपस्थित थे।

मंदसौर में किसान आंदोलन का आधा ही प्रभाव देखने को मिल रहा है। थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। आस-पास के गांवों से सब्जी व दूध लेकर किसान शहर पहुंचे। सब्जी की आवक कम होने से दाम दोगुने हो गए हैं। पुलिस जगह-जगह मुस्तैद है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल बना रहे। 10 दिन चलने वाले आंदोलन को देखते हुए लोग सब्जियां अधिक खरीद रहे हैं।

You may have missed