January 23, 2025

मंत्री पी.सी. शर्मा ने शिवम के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया

200619n12-1024x682

दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,प्रदेश सरकार गंभीर : मंत्री श्री शर्मा

भोपाल,29 जून (इ खबरटुडे)। जनसंपर्क एवं विधि-विधायी मंत्री पी.सी. शर्मा ने भदभदा रोड स्थित वायरलेस कॉलोनी में घर जाकर शिवम के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शिवम के परिजनों को तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक भेंट किया।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिवम की मृत्यु मामले को लेकर गंभीर है। सरकार दोषियों को दंडित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी । परिवार को न्याय दिलाना और दोषियों को सजा दिलाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिवम के परिवार को हर संभव सहायता देने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

You may have missed