भोपाल जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढाई
भोपाल,29 जुलाई(इ खबरटुडे)। एक पत्र भेजकर भोपाल जिला अदालत को शुक्रवार के दिन तीन धमाके कर उड़ाने की धमकी की सूचना मिली है। पत्र में कहा गया है कि सुबह 11:30, 12:30 और 1:30 बजे ये धमाके होंगे। इसके बाद पुलिस अलर्ट है और जिला अदालत में आने वाले हर शख्स की कड़ी तलाशी ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह धमकीभरा लेटर एक मीडिया संस्थान के लेटर बॉक्स में गुरुवार के दिन मिला था। इसमें यह भी कहा गया कि ‘अगर रोक सकते हो तो इन धमाकों को रोक लो’। जिला अदालत के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और डॉग स्क्वाड अदालत परिसर में जांच कर रहा है।
डीआईजी बता रहे मॉकड्रिल
डीआईजी रमन सिरकरवार ने इसे मॉक ड्रिल बताया है, लेकिन एसपी अनिल माहेश्वरी ने लेटर मिलने की घटना स्वीकार की है।