October 5, 2024

भारत-चीन हिंसा में जबलपुर के OFK कर्मचारी का भाई राजेश ओरांग शहीद

जबलपुर ,17 जून (इ खबरटुडे)।भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के जवानों में मुठभेड़ हुई, जिसमें आयुध निर्माणी खमरिया ओएफके कर्मी का चचेरा भाई व बिहार रेजीमेंट का सैन्य जवान राजेश ओरांग शहीद हो गया।

मंगलवार की शाम यह खबर ओएफके (आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया) पहुंची, जिसके तुरंत बाद निर्माणी के ए-6 में पदस्थ देवाशीष ओरांग ने पास बनवाकर पश्चिम बंगाल स्थित पैतृक निवास के लिए रवाना हो गए। निर्माणी के श्रमिक नेताओं के अनुसार पश्चिम बंगाल में बुधवार को सैनिक राजेश ओरांग की पार्थिव देह का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनातनी ने सोमवार की रात हिंंसक झड़प का गंभीर रूप ले लिया। इसमें एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैन्य कर्मी शहीद हुए हैं। 17 अन्य जवान घायल हैं। शहीद व घायल हुए जवान 16 बिहार रेजीमेंट के हैं। चीन के भी 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

इस घटना के बाद देश में काफी सरगर्मी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर शाम सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाकर हालात का जायजा लिया। बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर भी मौजूद रहे। 45 साल बाद पहली बार सीमा विवाद में एलएसी पर ऐसी घटना हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds