January 23, 2025

भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर कोरोना से संक्रमित, भोपाल के निजी चिकित्सालय में भर्ती

p kelkar

भोपाल,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ प्रचारक प्रभाकर केलकर कोरोना से संक्रमित पाए गए है। भोपाल के एक निजी चिकिच्सालय में उनका उपचार किया जा रहा है।
अपने कोरोना से संक्रमित होने की सूचना स्वयं श्री केलकर ने फेसबुक पर साझा की है। उन्होने फेसबुक पर अपने सन्देश में कहा है कि अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है और कोरोना का संक्रमण फेफडों में होने से बातचीत करना संभव नहीं है। श्री केलकर ने किसान संघ कार्यालय के फोन नम्बर भी साझा किए है जिसके माध्यम से उनके हालचाल जाने जा सकते है।
किसान संघ कार्यालय भोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक श्री केलकर को हल्के बुखार के बाद 19 सितम्बर को कोरोना पाजिटिव पाया गया था। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद उन्हे भोपाल केयर हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति में अब सुधार है। श्री केलकर के कोरोना पाजिटिव आने के बाद भोपाल स्थित किसान संघ कार्यालय को कन्टेनमेन्ट झोन बना दिया गया है।

You may have missed