January 23, 2025

भाभरा में चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय भवन का भूमि-पूजन

azad jayanti cm

अलीराजपुर,24 जुलाई (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को अलीराजपुर जिले के भाभरा में चन्द्रशेखर आजाद नगर में 3 करोड़ 24 लाख की लागत के चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय भवन का भूमि-पूजन किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी एवं श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य, पर्यटन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, सांसद  नन्दकुमार सिंह चौहान, विधायक  माधोसिंह डावर और नागरसिंह चौहान मौजूद थे।

अलीराजपुर में आजाद यात्रा में उमड़ा जन-सैलाब

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अलीराजपुर के भाभरा में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा में अपार जन-समुदाय उपस्थित था। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन का अभिवादन स्वीकार किया एवं विभिन्न समुदाय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का फूलों से स्वागत किया। यात्रा में आदिवासी दल पारम्परिक नृत्य के साथ चल रहे थे।
इससे पूर्व हेलीपेड पर भी श्री चौहान ने उपस्थित जन-समुदाय का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने बच्चों से पूछा कि स्कूलों में निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है या नहीं। बच्चों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें पुस्तकें वितरित की जा रही हैं।

 आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म-स्थली भाभरा पहुँचकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। शहीद चन्द्रशेखर आजाद का 23 जुलाई को जन्म-दिवस है। श्री चौहान भाभरा में आजाद गार्डन से नागरिकों के साथ पैदल मार्च करते हुए शहीद चन्द्रशेखर आजाद की स्मृति में बने मंदिर पहुँचे। उन्होंने वहाँ शहीद आजाद की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

You may have missed