भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम का हुआ सम्मान
नई दिल्ली,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बुधवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में हिस्सा लेने पीएम मोदी भी पहुंचे। पीएम के पहुंचते ही सभी सासंदों ने उनका स्वागत किया और दोनों राज्यों में जीत को लेकर उनका सम्मान किया।
खबरों के अनुसार भाजपा की इस बैठक में पीएम मोदी सांसदों को सदन में रखे जाने वाले विभिन्न बिलों के बारे में जानकारी देंगे वहीं बोर्ड संसद में मनमोहन सिंह को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने पर भी चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि पीएम अपने सांसदों को बताएंगे कि किस तरह सदन को सुचारू रूप से चलाने को लेकर भी बात करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा गुजरात चुनाव के दौरान पूर्व पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह पर हमला बोला था जिसे लेकर कांग्रेस संसद के शीत सत्र में लगातार हंगामा करते हुए पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग कर रही है।