भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसम्पर्क के दौरान नागरिकों ने किया भावभरा स्वागत
रतलाम ,16 नवंबर (इ खबरटुडे)।रतलाम नगर की सत्कार संस्कृति पूरे मालवा में प्रसिद्ध है। शुक्रवार को लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप जब जनसम्पर्क पर निकले तो इसी संस्कृति के अनुरूप रतलाम के नागरिकों ने श्री काश्यप का भावभरा स्वागत किया।
कारू मामा की दुकान पर रुककर कचौरी का स्वाद लिया तो वहीं एक समर्थक तो फाफडों से सजा थाल लेकर ही आ गया, उसका भी मान रखा। जनसम्पर्क कारवां आगे बढा।
शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ धनजी भाई का नोहरा क्षेत्र से जनसम्पर्क की शुरूआत की। व्यापारी बाहुल्य क्षेत्र में अधिकाधिक नागरिकों से रुबरू मुलाकात के लिए श्री काश्यप ने अधिकांश समय पैदल भ्रमण किया। कई बार तो जनसम्पर्क करते हुए व्यापारियों के आग्रह पर वापस पलटकर भी जाना पडा।
श्री काश्यप ने ज्वालासिंह की गली, आयंबिल खाता, चांदनीचौक, सुनार गली, गणेश मंदिर, कसारा बाजार, राम मोहल्ला, हनुमान रुण्डी, सुनार बावडी, कसारा मांगलिक भवन, त्रिपोलिया गेट, कुम्हारों की सडक, भगतपुरी, शीतला माता रोड, कल्याण नगर क्षेत्र में पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान श्री काश्यप के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित विधानसभा प्रभारी व क्षेत्रीय पार्षद प्रेम उपाध्याय, महामंत्री मनोहर पोरवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता झमक भरगट, मण्डल अध्यक्ष जयवन्त कोठारी, पूर्व महापौर आशा मौर्य, पार्षद प्रतिनिधि राकेश मीणा, पार्षद श्रीमती ललिता नन्दकिशोर पंवार, व अन्य जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी व पार्षदगण, कार्यकर्ता जनसम्पर्क में शामिल रहे।
चांदनीचौक में जनसम्पर्क के दौरान चेतन्य काश्यप को अधिकांश व्यापारियों में हाथ पकडकर आग्रहपूर्वक अपनी दुकानों की ओर ले जाने की होड सी लगी थी। श्री काश्यप ने सभी व्यापारियों का पूरी आत्मीयता से सत्कार स्वीकारा। अनेक व्यापारियों ने परिवार सहित उनका अभिवादन किया।