भाजपा ने जारी की 177 उम्मीदवारों की सूची,रतलाम शहर से चेतन कश्यप उम्मीदवार घोषित
भोपाल/रतलाम,02 नवंबर (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार सुबह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 177 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद नाम तय किए गए।
रतलाम शहर से चेतन कश्यप होंगे उम्मीदवार,रतलाम ग्रामीण से दिलीप मकवाना होंगे उम्मीदवार,जावरा से डॉक्टर राजेंद्र पांडे होंगे उम्मीदवार,आलोट से जितेन्द्र गहलोत होंगे उम्मीदवार,सैलाना से नारायण मेड़ा होंगे उम्मीदवार,
मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया,मनासा से माधव मारू ,नीमच से दिलीप परिहार ,जावद से ओमप्रकाश सकलेचा,नागदा खाचरोद से दिलीप सिंह शेखावत,तराना से अनिल फिरोजीया, उत्तर उज्जैन से प्रकाश जैन,धार से नीना वर्मा,बदनावर से भंवर सिंह शेखावत उम्मीदवार घोषित किए गए हैं
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे , राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री नरोत्तम मिश्रा और लालसिंह आर्य भी मौजूद थे।