December 26, 2024

भाजपा के उज्जैन दक्षिण विधानसभा के चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ , केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह हुए शामिल

bjp logo

उज्जैन,09 नवंबर (ब्रजेश परमार/इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी उज्जैन दक्षिण विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ! शुक्रवार प्रातः बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने दिन की शुरुवात की , तत्पश्चात डॉ यादव ने जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पंहुचकर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया इस दौरान श्री यादव के साथ जिलाध्यक्ष विवेक जोशी , पूर्व महापौर मदन लाल ललावत ,रमेशचंद्र शर्मा भी साथ रहे ! इस अवसर पर फ्रीगंज टावर चौराहे से डॉ यादव के नेतृत्व में भव्य रैली भी आयोजित की गयी
ये रैली शहीद पार्क , कार्यालय होती हुई अस्थायी चुनावी कार्यालय पर पहुची यंहा केन्द्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया ! इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा की कहा की मेरा सौभाग्य है की मुझे इस निमित्त बाबा महाकाल की नगरी में आने का अवसर प्राप्त हुआ में डॉ मोहन यादव का भी आभारी हूँ की उनके कार्यालय शुभारम्भ अवसर के माध्यम से मेरा उज्जैन आने का संयोग निर्मित हुआ ! मेरा क्षेत्र माता वैष्णोदेवी के मंदिर क्षेत्र में आता है और वंहा कोई भी बिना माता रानी की मर्ज़ी के आ नहीं पाता है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है माता वैष्णो देवी का रेलवे स्टेशन जिसका उद्घाटन तैयार होने का बाद भी नहीं हो पाया क्योंकि माता को कुछ और ही मंज़ूर था , माता का आदेश हुआ और स्टेशन का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के हाथो होना निश्चित हुआ ये माता की ही मर्ज़ी थी , ठीक उसी तरह बाबा महाकाल की नगरी में बिना उनकी मर्ज़ी कोई प्रवेश नहीं कर सकता है , और मुझे ये सौभाग्य डॉ यादव के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर के निमित्त प्राप्त हुआ है ! श्री सिंह ने कहा की में यंहा कार्यलय के शुभारंभ पर नहीं आया हूँ में तो डॉ यादव को जित की शुभकामनाये देने आया हूँ जो की बाबा महाकाल और जनता के आशीर्वाद से सुनिश्चित है !
इस अवसर पर सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा की ये चुनाव भाजपा की हार जित का नहीं वरन ये चुनाव है देश के सम्मान का , ये चुनाव है जनता के विशवास का , जनता आज विकास के लिए भाजपा के साथ खड़ी है इस दौड़ में विरोधी दूर दूर तक नहीं है !
चुनाव व्यवस्था की दृष्टी से उज्जैन दक्षिण चुनाव सञ्चालक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा को बनाया गया , इस अवसर पर श्री जैन ने कहा की हम सब राजनीति क्षेत्र में कार्य कर रहे है इस हेतु अपने संगठन से हमारी अपनी अपेक्षाए होती है जो की स्वभाविक भी है परन्तु जब संगठन एक नाम तय कर देता है तो हमारा प्रत्येक कार्यकर्त्ता पूरी ताकत के साथ उसकी लक्ष्य प्राप्ति के इस यज्ञ में अपनी मेहनत रुपी आहूती होम कर देता है , यही कारण है की हमने आज देश की सबसे बड़ी पार्टी का गौरव हासिल किया है !
डॉ मोहन यादव ने कहा की जब चुनाव प्रारंभ हो जाता है तो कोई आदमी नहीं वरन कमल का फूल चुनाव लड़ता है यही भारतीय जनता पार्टी की खूबसूरती है !कार्यालय शुभारंभ के दौरान बाबूलाल जैन , महापौर मीना जोनवाल , महामंत्री सुरेश गिरी , अशोक प्रजापत , रूप पमनानी , डॉ प्रभुलाल जाटवा , रामसिंह जादोन , लाल सिंह भाति सहित नगर पदाधिकारी एवं मंडलाध्यक्ष मंचासीन रहे ! कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेन्द्र झालानी ने किया एवं आभार मंडलाध्यक्ष आनंद सिंह खिच्ची ने माना !

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds