January 27, 2025

बीमे की राशि हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ की थी पुलिस कर्मी पति की हत्या

ujjain

उज्जैन,20 जून (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। माधव नगर थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल बलवीर की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। मृतक की बीमा की 40 लाख की राशि के लिए पत्नी रेखा ने अपने प्रेमी सीआरपीएफ आरक्षक रवि के साथ मिलकर उसे योजनाबद्ध रूप से हत्या की गई थी।मृतक 32 वी बटालियन में हेड कांस्टेबल था।

एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता मैं हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा करने के साथ ही बताया कि हेड कांस्टेबल की पत्नि रेखा ने अपने प्रेमी रवि के साथ मिलकर हत्या का षणयंत्र रचा था।इस हत्या को अंजाम देने के लिए

आरोपी रवि घटना कारित करने के लिए मोटरसाईकल से शहडोल से उज्जैन आया था। आरोपी उमरिया का रहने वाला है।वर्तमान में आरोपी रवि सी.आर.पी.एफ. जगदलपुर में तैनात है। आरोपियों ने मृतक का 40 लाख का जीवन बीमा भी करवाया था। घटना का मुख्य आरोपी रवि कुमार पनिका शहडोल का रहने वाला है तथा वर्तमान में सी.आर.पी्.एफ. रायपुर में तैनात है । मुख्ये आरोपी रवि की धरपकड हेतु उज्जैान पुलिस की टीमों को रवाना किया गया है ।

कुछ ऐसा था हत्या का यह मामला-
थाना माधवनगर के अन्तर्गत 32 वी वाहिनी उज्जैन के परिसर में प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह उम्र 54 साल मृत अवस्था में अपने क्वाटर्‍र के उपर छत पर मृत पाए गए थे। मृत्यु की असामान्य परिस्थिति होने पर थाना माधवनगर में मर्ग पंजीबद्ध कर प्रारंभिक जांच में मृत्यु का (प्रकृति) होमीसाईडल पाया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता सहित आला अधिकारियों ने मृतक के क्वार्टर तथा घटना स्थ ल का बारिकी से निरीक्षण किया था ।इस अंधे कत्ल को सुलझाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जोन-02 अमरेन्द्रर सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। थाना माधवनगर में उक्तक घटना के संबंध में अपराध क्रमांक 730/20 धारा 302, 201 भादवि अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई।

प्रारंभिक जांच में मृतक बलवीर सिंह का पत्नी रेखा उम्र 34 साल के साथ विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पूछताछ करने पर पत्नी रेखा द्वारा पूर्व में योजना तैयार कर अपने प्रेमी रवि निवासी शहडोल के साथ मिलकर क्वार्टर के अंदर ही बलवीर सिंह का गला दबाकर हत्या कर दी ।तथा डेड बॉडी को सामान्यर परिस्थितियों को दर्शाने के लिए छत पर बिस्तर बिछाकर लेटा दिया । पत्‍नी रेखा द्वारा स्वय को बचाने के लिए क्वार्टर में अंदर होकर बाहर से अपने साथी रवि से दरवाजा बंद करवा दिया ताकि किसी प्रकार का संदेह उसके उपर न हो, घटना कारित करने के बाद रवि फरार हो गया।

पूछताछ में पत्नीं रेखा द्वारा यह स्वीकार किया की हत्या की योजना रवि के साथ मिलकर काफी समय पूर्व ही बना ली थी योजना के तहत मृतक बलवीर सिंह का माह मार्च में 40 लाख का बीमा मेक्से लाईफ इंश्योहरेंस उज्जैजन से कराया। जिसकी आधी प्रीमियम राशि 25 हजार रूपये रवि के द्वारा दिया गया तथा 20 हजार रूपये रेखा ने दिये तथा यह निश्चित किया कि बीमा की राशि हत्या करने के पश्चासत आधी-आधी दोनेां बांट लेंगे । इससे पूर्व रेखा अपने पति प्रधान आरक्षक बलवीर से झगड होने के कारण पिछले साल दिसम्बर माह में लगभग 25 दिन बाहर रवि के साथ जबलपुर, कटनी, मण्डसला, रायपुर में अलग- अलग होटलों में रूके, उसी दौरान इन दोनों ने प्रधान आरक्षक की हत्या की योजना तैयार कर ली थी।

You may have missed