January 24, 2025

बारात में नाचने के दौरान गोली चली, बालक की मौत, दो घायल

Gun-fire

रतलाम,25 फरवरी(इ खबरटुडे)। जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बाराखेड़ा में बारात में नाचने के दौरान बंदूक चलने से 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार रतलाम के जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ रमेश सोलंकी के भांजे राजू मालवीय निवासी महेश नगर की बारात ग्राम बाराखेड़ा में बगदीराम के घर गई थी । राजू की शादी बगदीराम की पुत्री मंजू से हुई है। रविवार रात बारात निकल रही थी। बारात में दूल्हे का भाई दिनेश 12 बोर की बंदूक लेकर पहुंचा था उसके कंधे पर बंदूक टंगी हुई थी।

कुछ देर बाद बंदूक चल गई। जिससे सोलंकी का पुत्र चिराग अन्य रिश्तेदार सुमित (14) निवासी सेजावता और हेमंत उर्फ राजेश 25 निवासी महेश नगर घायल हो गए। घायलों को जावरा अस्पताल ले जाया गया। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में चिराग की मौत हो गई।

एसआई पीएल दायमा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात आई है कि दूल्हे राजू के पास 12 बोर की बंदूक थी। बारात निकल रही थी। अचानक गोली चली। इससे चिराग की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना कैसे हुई, जांच की जा रही है।

You may have missed