December 24, 2024

बारदान की कमी के चलते अटकी गेंहू की तुलाई,एसडीएम ने धामनोद पंहुचकर शांत किया आक्रोशित किसानों को,शाम तक खरीदी केन्द्र पर ही मौजूद रहे एसडीएम

sdm dhamnod

रतलाम,25 मई (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्र्राम धामनोद में बारदान की कमी के चलते लगातार दूसरे दिन भी गेंहू की सरकारी खरीदी नहीं हो सकी। पिछले तीन चार दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे आक्रोशित किसानों को शांत करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर आना पडा। अधिकारियों के प्रयास से खरीदी केन्द्र पर कुछ बारदानों की व्यवस्था हुई और जैसे तैसे तौल शुरु हो पाया।
धामनोद में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी बारदान की कमी के कारण किसानों का गेंहूं नहीं तौला जा सका। यहां के सरकारी खरीदी केन्द्र पर पिछले तीन दिनों से किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैैं। अनेक किसान तो भाडे के ट्र्ेक्टरों में गेंहू भर कर लाए हैैं और खरीदी में हो रहे विलम्ब से ट्रेक्टरों का भाडा भी हजारों रुपए हो चुका है। खरीदी में हो रही लगातार अव्यवस्था से किसानों का आक्रोश बढता जा रहा था।
किसानों के आक्रोश की जानकारी मिलने पर एसडीएम प्रवीण फुलपगारे व अन्य अधिकारियों ने धामनोद पंहुचकर किसानों से चर्चा की। किसानों ने कलेक्टर को सम्बोधित एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। किसानों का कहना था कि उनमें से कई किसान भाडे पर ट्रेक्टर लेकर आए है और गेंहू का तौल नहीं होने से ट्रेक्टर का भाडा बढता जा रहा है। किसानों को भाडे में ही हजारों रुपए खर्च करना पड जाएंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अधिकारियों ने किसानों को जल्दी ही समस्या सुलझाने का आश्वासन देकर उन्हे शांत किया और बारदान की व्यवस्था करवाने का भी आश्वासन दिया। अधिकारियों के प्रयासों से खरीदी केन्द्र पर दोपहर बाद करीब दो हजार बारदान पंहुच गए। हांलाकि खरीदी केन्द्र पर करीब डेढ सौ किसान लगभग 4 हजार क्विंटल गेंहू लेकर आए है और दो हजार बारदान में सिर्फ एक हजार क्विंटल गेंहू भरा जा सकता है। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया है कि मंगलवार को व्यवस्था पूरी तरह चाकचौबन्द कर ली जाएगी।
किसानों के गुस्से को देखते हुए एसडीएम प्रवीण फुलपगारे व अन्य अधिकारी शाम को खरीदी केन्द्र पर ही मोजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम श्री फुलपगारे धामनोद में ही मौजूद थे,लेकिन उनसे मोबाइल पर सम्पर्क नहीं हो पा रहा था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds