November 1, 2024

बच्चों को स्कूल भेजोगे तो योजनाओं का लाभ मिलेगा -कलेक्टर

जन सुनवाई में 127 शिकायतों का निराकरण किया

रतलाम,17 जनवरी (इ खबरटुडे)। जन सुनवाई में दो बच्चियों को लेकर आई एक महिला ने कलेक्टर से घर पर बिजली का मीटर पुनः लगवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने बच्चियों के स्कूल जाने के मामले में पड़ताल की तो उसने बताया कि बच्चियाॅ स्कूल नहीं गई। कलेक्टर ने तत्काल बच्चियों को स्कूल छोड़कर आने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऐसे शिकायतकर्ता जिनके बच्चे पढने की उम्र होने के बावजूद स्कूल नही जाते हैं उनकों शासन की योजनाओं का लाभ तब तक नहीं दिया जायेगा जब तक की वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल नहीं भेजते।

शिक्षिका का नाम मस्टर पर, कैसे जुड़ा नाम जाॅच करें – कलेक्टर
उन्होने शिकायतकर्ता को आष्वस्त किया कि उसके घर पर शीघ्र ही मीटर लगवा दिया जायेगा। जन सुनवाई में आज एक षिक्षिका ने उसका नाम एवं उसकी लड़कियों का नाम फर्जी तरीके से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रेाजगार गारंटी योजनान्तर्गत मस्टर रोल पर दर्ज कर पाॅच दिन की मजदूरी का भुगतान सरपंच, सचिव द्वारा प्राप्त कर लेने की शिकायत की। कलेक्टर ने शिक्षिका का नाम मस्टर रोल पर दर्ज होने की जाॅच करने एवं सचिव के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। जन सुनवाई में आज आमजनों की 127 शिकायतों का निराकरण किया गया।

नलकुई, रतलाम में राधाबाई भारतसिंह खारोल के मकान में लगाये गये अस्थायी घरेलु विद्युत कनेक्षन का बिल अत्याधिक मात्रा में आने के बाद भी नियमित रूप से राधाबाई के द्वारा भरा जा रहा था। इसके बाद एक दिन अचानक अत्याधिक बकाया होने का हवाला देते हुए विद्युत कनेक्षन विच्छेद कर दिया गया। राधाबाई ने जन सुनवाई में शिकायत करते हुए बताया कि बिजली के अभाव में वह न तो घर पर काम कर पा रहे हैं और न ही बच्चे पढ़ पा रहे है। इसलिये वह बच्चियों को लेकर जन सुनवाई में आ गई। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल को निर्देष दिये हैं कि तत्काल उसके मकान पर पुनः विद्युत मीटर लगाया जाये। जन सुनवाई में ही माध्यमिक विद्यालय क्रमंाक 2 में पदस्थ षिक्षिका श्रीमती कांता जीवनलाल मईड़ा ने आज षिकायत की कि वह और उसकी बेटी मौना उर्फ अंजली व बेटा डोगरे नगर में रहते है। वे मूलतः अमरगढ़ के रहने वाले है। ग्राम पंचायत अमरगढ़ के सरपंच रामचंद्र मईड़ा और सचिव मांगीलाल गुर्जर ने 11 मई 2016 को प्रारम्भ हुए नाला निस्तार तालाब के कार्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रेाजगार गारंटी योजनान्तर्गत उसका स्वयं का, उसकी बेटी मोनू और विवाहित बेटी सोनू का नाम मस्टर रोल पर अंकित कर 11 मई 2016 से 17 मई 2016 तक का भुगतान फर्जी तरीके से आहरित किया। कलेक्टर ने रतलाम ग्रामीण एसडीएम को षिक्षिका का नाम मस्टर रोल पर अंकित किया जाकर भुगतान प्राप्त करने की जाॅच कर प्रतिवेदन रखने के निर्देश दिये, साथ ही संबंधित सचिव के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश भी दिये।

वेतन का भुगतान शीघ्र करें
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को ईशरथुनी बालिका छात्रावास में पदस्थ चैकीदार का वेतन का बकाया भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दिये है। जन सुनवाई में चैकीदार दशरथलाल दुलाजी कटारिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके विगत चार माह के वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है जिसके कारण से वह अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर तरीके से नहीं कर पा रहा है।

फीस माफ कराये, उसी स्कूल मंे पढ़ाये
रहमत नगर रतालम श्रीमती अंजू राजेश माली ने आज जन सुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई कि न्यू लाईफ कान्वंेट स्कूल में अध्ययरत उसके तीन बच्चों का साल बर्बादी से बचा लिया जाये। उसने कहा कि कान्वेंट स्कूल की फीस नही भर पाने के कारण उसका एक लड़का एवं दो लड़कियाॅ स्कूल नहीं जा पा रहे है। प्रिंसिपल ने बच्चों का दाखला भी निकालने से इंकार कर दिया है। ऐसी स्थिति में उसके बच्चों का साल बर्बाद होने जा रहा है। किसी प्रकार से बच्चों के भविष्य का संरक्षण किया जाये। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि संबंधित बच्चों की फीस को माफ करवाये। इस सत्र में उसी स्कूल में बच्चों का अध्ययन सुनिष्चित कराये। अगले सत्र में विद्यार्थियों का किसी निकटस्थ शासकीय विद्यालय में प्रवेष कराया जावे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds