January 23, 2025

बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के लिये सांसद, विधायक, कलेक्टर से मिला माझी समाज

chintaman.ujn

उज्जैन 16 नवम्बर(इ खबरटुडे)। माझी अनुसूचित जनजाति के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के संबंध में माझी आदिवासी कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल समाजजनों केसाथ सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय, विधायक डाॅ. मोहन यादव तथा कलेक्टर संकेत भोंडवे से मिला।संस्था अध्यक्ष दिनेश रायकवार के अनुसार माझी जनजाति के प्रमाण पत्र जारी कराये जाने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सांसद, विधायकतथा कलेक्टर ने एक माह में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर बाबू रायकवार, संदीप रायकवार, बसंत रायकवार, राकेश, मुन्नालाल, लक्ष्मण, पवन, कमल, विजय, नन्दू, कालू, राजेश, दिनेश, सुनील दाउ, भागीरथ महेश रायकवार आदि उपस्थित थे।

You may have missed