December 26, 2024

बच्चे ने खेलते हुए जहर की बोतल भोजन में डाली, देवर-भाभी बीमार

namak1

अशोकनगर 10 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कस्बा ईसागढ़ में शुक्रवार रात को बच्चे ने खेलते हुए कीटनाशक दवा से भरी बोतल खाने में उड़ेल दी। जानकारी नहीं होने से जहरीला भोजन देवर-भाभी ने खा लिया। दोनों की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती भाभी हेमलता ने बताया कि हम शाम को घर पर खाना खा रहे थे पर छोटा बच्चा इल्लीमार दवा की बोतल से खेल रहा था। हमने देख नहीं पाया कि कब बालक ने बोतल से खाने में दवा गिरा दी और वही खाना हमने खा लिया। जिससे हमारी तबीयत खराब हो गई। देवर जितेन्द्र पिता जसवंत सिंह (18) ने भी यह विषाक्त भोजन कर लिया था। अस्पताल में उससे बात करने का प्रयास किया गया परन्तु उसने कोई जबाव नहीं दिया। उसके पास खड़े परिवारजनों और रिश्तेदारों ने जो बात उसकी भाभी ने बताई वही कहानी उनके द्वारा बताई गई।

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया

महिला का पति अंग्रेजी शराब की दुकान पर काम करता है। उसने बताया कि वह काम निपटाने के बाद जब वाहन से रात 12 बजे घर पहुंचा तो दोनों की तबीयत खराब थी। दोनों को इलाज के लिए पहले सुखपुर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds