January 23, 2025

बंगाल: आसनसोल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की तोड़ी कार

morena_kamalnath_black_flag

NDIbwhilt> lihtdZ htuz rô:; f]UrM bkze bü ytf{UtuN mCt fUtu mkctur"; fUhlu st hnu fUtkd{um Œ=uNtÆgG fUb˜lt: fUtu htô;u bü Yx[turmxe Y¢x fUt rJhtu" fUh hnu ˜tudtü fUt˜u Skzu Skzu r=FtY> ------------- mkckr"; mbtath bwhilt bü fUb˜lt: fUtu r=FtY Skzu, Jtnl vh VüUfUe aqrzgtk, vÀ:h J fUeaZ

कोलकाता,29 अप्रैल (इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. झड़प की घटना राज्य के आसनसोल में हुई है. दोनों पार्टियों के समर्थकों में आपस में लाठियां चली हैं. भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार को तोड़ा गया है.इसके लिए बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर आरोप लगाया है. पुलिस ने लाठीचार्ज करके दोनों पार्टियों के समर्थकों वहां से भगाया. हिंसा में कईयों के जख्मी होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग रोक दी गई है.

 

बता दें, पश्चिम बंगाल के चार जिलों में फैली आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है.

You may have missed