फ्लेक्स उतारने के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 26 वर्षी युवक की मौत
अस्पताल में मृतक के परिजनों ने पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की
रतलाम,18 फरवरी(इ खबरटुडे)। दिनदयाल नगर थाना क्षैत्र अंतर्गत शहर सराय में एक व्यावसायिक भवन से फ्लेक्स उतारने के दौरान फ्लेक्स पास से जा रही हाइटेंशन लाइन से टच हो गया, जिसके कारण फ्लेक्स उतार रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फ्लेक्स के बिजली लाइन पर गिरने से दूर तक चिंगारिया उड़ी, जिसे देखकर मंौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।जानकारी के अनुसार मृतक का नाम साहील पिता सफी शाह 26 वर्ष निवासी बिरीयाखेड़ी है। साहील फ्लेक्स लगाने का कार्य करता है। शनिवार को करीब सवा बारह बजे युवक शहर सराय स्थित एक मार्केट की दुसरी मंजिल पर फ्लेक्स उतारने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान फ्लेक्स खिड़की के बाहर से जा रही हाइटेंशन लाइन से टच हो गया और इसके साथ ही जोरदार धमाका और तार से चिंगारिया निकली।
फ्लेक्स हाइटेंशन लाइन से टच होते ही युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई और वह अंदर की और गिर पड़ा। चिंगारी निकलले और धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लेकिन तब तक भी किसी को यह नहीं पता चला कि दुसरी मंजिर पर कंरट लगने से युवक की मौत हो गई है। लोगों ने एमबीईबी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बाद में जब लोग दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो वहां युवक का शव पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
परिजनों ने की प्रकरण दर्ज करने की मांग
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों ने पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इसके बाद मौके पर दिनदयाल नगर थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार मौके पर पहुंचे और परिजनों को नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक साहिल का विवाह तीन वर्ष पूर्व ही हुआ था और उसके 2 वर्ष की एक बेटी है। घर का पूरा खर्चा मृतक की चलाता था।