प्रो.हाशमी को समर्पित ग्राम सौरभ पत्रिका का समारोहपूर्वक विमोचन
रतलाम,4 जनवरी (इ खबरटुडे)। इन्दौर से प्रकाशित मासिक पत्रिका ग्राम सौरभ के नववर्ष का प्रथम अंक प्रख्यात साहित्यकार प्रो.अजहर हाशमी जी को समॢपत किया गया है। इस विशीष्ट अंक का विमोचन प्रो. हाशमी के निवास पर समारोह पूर्वक किया गया। इस मौके पर ग्राम सौरभ की प्रधान संपादक श्रीमती हेमलता सिंह विशेष रुप से उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में ही १३ जनवरी को प्रो. हाशमी का जन्मदिन भी है। इसी को देखते हुए ग्राम सौरभ पत्रिका के संपादकीय विभाग ने वर्ष 2015 का प्रथम अंक प्रो. हाशमी को समर्पित किया है। पत्रिका के मुखपृष्ठ पर प्रो.हाशमी का चित्र उनकी प्रसिध्द कविता-है अगर विश्वास तो- के साथ प्रकाशित किया गया है।
पत्रिका के इस अंक का विमोचन के लिए ग्राम सौरभ की प्रधान संपादक श्रीमती हेमलता सिंह अपनी टीम के साथ रतलाम पंहुची थी। प्रो. हाशमी के निवास पर विद्यार्थी परिवार द्वारा आयोजित एक सादे किन्तु गरिमामय कार्यक्रम में इस पत्रिका का विमोचन किया गया। विमोचन समारोह की अध्यक्षता समाजसेविका श्रीमती अदिती दवेसर ने की। कार्यक्रम में श्रीमती अंजना सक्सेना विशेष अतिथी के रुप में तथा पत्रकार तुषार कोठारी मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित थे। नगर के सक्रिय पत्रकार आरिफ कुरैशी,कमलेश पाण्डेय,हेमन्त भट्ट,कमल सिंह यादव, विद्यार्थी परिवार के सतीश त्रिपाठी,
मनमोहन दवेसर,भारत गुप्ता,फोटो जर्नलिस्ट स्वदेश शर्मा,शुभ दशोत्तर,राजू केलवा आदि भी इस मौके पर मौजूद थे। समारोह को श्रीमती अंजना सक्सेना,अदिती दवेसर,श्रीमती हेमलता सिंह और तुषार कोठारी आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने पत्रिका के मुखपृष्ठ पर प्रो. हाशमी का चित्र व कविता प्रकाशित किए जाने को सराहनीय व अनुकरणीय कदम निरुपित किया। आभार प्रदर्शन मनमोहन दवेसर ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्वेता नागर ने किया।