November 18, 2024

प्रेस क्लब 11 और एसपी 11 के मध्य रोमांचक क्रिकेट मैच

रतलाम 19 फरवरी (इ खबरटुडे) : रविवार को  प्रेस क्लब इलेवन और एसपी इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच टेनिस बाल से नेहरू स्टेडियम में सुबह 9 बजे शुरू हुआ। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन और पुलिस कप्तान अमित सिंह के बीच टाॅस हुआ। टाॅस एसपी इलेवन ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया।
एसपी इलेवन की ओर से ओपनर बेट्समेन के रूप में जावरा शहर टीआई दिनेश वर्मा और एस आई ऋतुराजसिंह खेलने आए । टीआई दिनेश वर्मा शुरूआत में ही प्रेसक्लब के शिकार हो गये महज 1 चैका लगाकर आउट हो गये। एसपी इलेवन की ओर से 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रनो का लक्ष्य दिया। पुलिस कप्तान अमित सिंह और बंटी जादोन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करी। पुलिस कप्तान अमित सिंह ने 24 तथा बंटी जादौन ने 35 रनो की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेसक्लब इलेवन की ओर से शुरूआत अच्छी नही रही । शुरूआती छटको के बाद बल्लेबाज विक्रमसिंह, हिम्मत और विरेन्द्रसिंह ने पारी को संभालते हुए 50 रनो से ज्यादा की साझेदारी की। स्कोर का पीछा करते हुए 95 रनो तक पहुंचाया।

प्रेस क्लब की ओर से विक्रम , दिव्यराज ने अच्छी गेंदबाजी की। सौरभ कोठारी, हिमांशु जोशी ,किशोर जोशी-दत्ता ,यश शर्मा और प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने बेहतर फिल्डींग का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में एसपी इलेवन ने मैच जीता।

ये खिलाडी थे टीम में
प्रेस क्लब इलेवन:-
प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन , सौरभ कोठारी, दिव्यराज ,हिमांशु जोशी, विरेन्द्र, किशोर जोशी, यशवंत शर्मा, जितेन्द्र सिंह सौलंकी, समीर खान, साजीद खान, विक्रमसिंह

एसपी इलेवन:-
पुलिस कप्तान अमित सिंह, सीएसपी विवेक सिंह चैहान, एसडीओपी एस.डी.मुले, टीआई दिनेश वर्मा, वरूण तिवारी, सहर्ष यादव, योगेन्द्र सिंह जादौन, ऋतुराजसिंह , नारायण सिंह बंटी, विरेन्द्र कुशवाह, तेजसिंह

मैच के पश्चात पुलिस कप्तान अमितसिंह ने सभी खिलाडीयो को शुभकामनाएॅ देते हुए भविष्य में इसी प्रकार मैत्री मैच के आयोजन का कहा। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने सभी खिलाडियो को अच्छे प्रदर्शन के लिये बधाई दी।

मैच के दोरान कामेंट्री शाहीद मीर,हरिवंश शर्मा, नरेन्द्र जोशी, सुशील खरे,, टीआई अजय सारवान ने की। एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल , पत्रकार सुजीत उपाध्याय, गोविंद उपाध्याय, मुबारिक शैरानी, मुकेश पुरी गोस्वामी, राकेश पोरवाल, राजु केलवा, ओम त्रिेवेदी, जितेन्द्र धुलिया मौजूद थे।

You may have missed