January 23, 2025

प्राणवायु अभियान की होगी गहन समीक्षा-कलेक्टर

tree cating

लापरवाह पौध रक्षक, सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध होगी कार्यवाही

रतलाम,01 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने प्राणवायु अभियान की गहन समीक्षा करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा को दिये। उन्होने कहा कि प्राणवायु अभियान अंतर्गत लगाये गये पौधों की शतप्रतिशत उत्तरजीविता सुनिश्चित करने में असफल रहने वाले पौध रक्षकों, सचिवों और सरपंचों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को अधिनस्थ पटवारियों के माध्यम से रोपित किये गये पौधों की शत निगरानी के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि बारिश तक प्राणवायु अभियान अंतर्गत लगाये गये पौधों की सुरक्षा अत्यावश्यक है। नष्ट हो चूके पौधों के स्थान पर नये पौधे लगाये जाने के लिये भी आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

You may have missed