November 16, 2024

प्रसव के तुरन्त बाद जितना जल्दी हो सके मॉ का पहला गाढा दुध पिलाएं – सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे

रतलाम,06 अगस्त(इ खबरटुडे)।प्रसव के तुरन्त बाद जितना जल्दी हो सके स्तनपान कराएं 6 माह तक मॉं के दूध के अलावा कुछ भी न दे इस व्यवहार को रतलाम जिले की संस्कृति बनाना होगा तभी शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकेगी यह बात सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान निजी चिकित्सकों तथा महिला बाल विकास विभाग की कार्यशाला के दौरान कही।

डिब्बे का दूध बिल्कुल ना पिलाएं- डॉ. डाली मेहरा
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ डाली मेहरा ने कहा कि स्तनपान के संदेशों की सही पहुंच बनाने के लिए किशोरावस्था से ही बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए अस्पतालों में पदस्थ पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा दिया जाने वाला परामर्श इस कार्य में मिल का पत्थर है, बच्चों को स्तनपान से सभी पोषक तत्वो की पूर्ति हो जाती है। बच्चें के जन्म के समय बच्चे को स्तन के संपर्क में लाने पर मॉं के शरीर में प्रोलेक्टीन हार्मोन का स्त्राव अपने आप शूरू हो जाता है जिससे बच्चा स्वतः ही स्तनपान करने लगता है, स्तनपान शिशू के लिए पहला टीका तो है ही साथ ही माता के साथ जुडाव का संबंध भी स्थापित हो जाता है।

जितना माँ का प्यार उतना मां का दूध – डॉ. स्मिता शर्मा
श्रद्धा अस्पताल की डॉ स्मिता शर्मा ने बताया कि मॉ जितना ज्यादा बच्चें से प्यार करती है उतना ही दूध का स्त्राव भी होता है इसलिए जब मॉ के प्रेम में कमी नहीं हो सकती तब बच्चें को मिलने वाले दूध में भी कमी नहीं होती। स्तनपान से प्रसव पश्चात् रक्त स्त्राव की भी संभावना कम हो जाती है बच्चा जब तक चाहे तब तक उसे मॉ का दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चें का वजन यदि 400-500 ग्राम प्रतिमाह बढ रहा है और कम से कम 6 से 8 बार बच्चा पेशाब करता है तो इसका अर्थ है कि बच्चें को मां का दूध पर्याप्त मिल रहा है।

कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग अंकिता पड्या ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं तथा प्रसूता माताओं को स्तनपान के लाभ के बारे में परामर्श देने के साथ-साथ इसे व्यवहारिक भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा निजी अस्पतालो के चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में आभार श्रीमती प्रेरणा तोगडे ने माना।

You may have missed