प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के क्रियान्वयन के लिये समिति गठित
भोपाल,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। राज्य शासन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये समिति बनायी है। समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी होंगे। समिति के सदस्यों में स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय और महिला-बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, क्रियान्वयन समिति के प्रतिनिधि (मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम), एनआईसी के राज्य विज्ञान सूचना अधिकारी तथा सीएससी-एसपीव्ही के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति के सदस्य सचिव होंगे। राज्य में योजना के प्रभावी कार्यान्वयन एवं संचालन का नियमित परिवीक्षण करना, राज्य में योजना के कार्यान्वयन में संलग्न प्रशिक्षण केन्द्रों/ भागीदारों के समक्ष उपस्थित होने वाले मुद्दों/समस्याओं के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के लिये अनुशंसा करना और राज्य में योजना के क्रियान्वयन से संबंधित अन्य कोई बिन्दु या विषय को समिति की संदर्भ शर्तों में शामिल है।