December 25, 2024

प्रथम रतलाम डिस्ट्रिक्ट:लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे तो मंजिल जरूर मिलेगी : शर्मा(वीडियो)

index

रतलाम,21 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। district shooting championship अगर खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारित कर के चले तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। एकाग्र होकर अपनी स्पर्धा पर ध्यान देना चाहिए। जिस प्रकार धनुर्धर अर्जुन अपना लक्ष्य साधते हुए मछली की आंख को निशाना बनाया था। उस प्रकार आप सभी अपना लक्ष्य निर्धारित करें। लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे तो मंजिल जरूर मिलेंगी।

यह बात झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ (भाजपा उज्जैन संभाग सह संयोजक) अश्विन जायसवाल ने कहीं। वे डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन ने प्रथम रतलाम डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि में के रूप में मौजूद थे।

स्टेशन रोड स्थित शूटिंग रेंज पर हुई स्पर्धा में महिला व पुरुष दोनों ने भाग लिया व विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। आयोजक अध्यक्ष प्रकाश सेठिया, सचिव उमंग पोरवाल ने बताया जिला स्तरीय राइफल व पिस्टल शूटिंग स्पर्धा हुई। जिससे क्वालिफाई होकर बच्चे राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे। मोहितराज सिंह सांखला, वैभवसिंह जादौन, राकेश पोरवाल, दिव्या पोरवाल सहित अन्य मौजूद थे।

ये रहे विजेता : रिजूल को गोल्ड, राठौर को सिल्वर

{पीप साइट एयर राइफल यूथ मैन
गोल्ड- रिजूल अग्रवाल गोल्ड
सिल्वर-शौर्य वर्धनसिंह राठौर
ब्रॉन्ज-आरिश खान
{ पीप साइट एयर राइफल जूनियर मैन
गोल्ड- देव राठौर
सिल्वर-मृत्युंजयसिंह राठौर
ब्रॉन्ज- रिजूल अग्रवाल
{ पीप साइट एयर राइफल सीनियर मैन
गोल्ड- मृत्युंजय सिंह राठौर
सिल्वर- रिजूल अग्रवाल
ब्रॉन्ज-लक्ष्यराजसिंह सोनगरा
{ पीप साइट एयर राइफल जूनियर वुमन
गोल्ड-श्रव्य सोनी
ओपन साइट एयर राइफल यूथ मैन
गोल्ड-दोशी राज प्रसाद
{ ओपन साइट राइफल जूनियर
गोल्ड- यशवर्धनसिंह चंद्रावत
सिल्वर-दोषी राज प्रसाद
{ ओपन साइट राइफल सीनियर मैन
गोल्ड-रोहित माली
{ ओपन साइट राइफल जूनियर वुमन
गोल्ड-तनुश्री सिसोदिया
सिल्वर- शिवानी सोलंकी
{ ओपन साइट एयर राइफल सीनियर वुमन
गोल्ड-शशि प्रभा राठौर

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds