January 24, 2025

पौने दो लाख बिजली कनेक्शन की जाँच में 26 करोड़ से अधिक की वसूली

12.12.15bhopal

भोपाल ,28 जून (इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के विभिन्न क्षेत्र में इस साल मई माह तक एक लाख 80 हजार 871 उच्च-दाब और निम्न-दाब बिजली कनेक्शन की जाँच की गयी। जाँच में 28 हजार 30 बिजली कनेक्शन में अनियमितताएँ पायी गयीं या चोरी के प्रकरण दर्ज हुए। प्रकरणों में 26 करोड़ 28 लाख 64 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी। इस दौरान न्यायालयों में 3707 बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण प्रस्तुत किये गये।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के जबलपुर, सागर और रीवा क्षेत्र में कुल 69 हजार 342 बिजली कनेक्शन की जाँच में 14 हजार 788 प्रकरण में बिजली चोरी या अनियमितताएँ पायी गयी। इन प्रकरणों में 8 करोड़ 79 लाख 71 हजार रुपये की वसूली की गयी। इसी तरह 2,652 चोरी या अनियमितता के प्रकरण विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किये गये।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के इंदौर और उज्जैन क्षेत्र में 90 हजार 660 बिजली कनेक्शन की जाँच कर 7,015 में बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण पकड़े गये और 10 करोड़ 78 लाख 16 हजार रुपये की वसूली की गयी। इस दौरान 782 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किये गये।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के भोपाल और ग्वालियर क्षेत्र में 20 हजार 869 बिजली कनेक्शन की जाँच में 6,227 कनेक्शन में बिजली चोरी या अनियमितता करना पाया गया। ऐसे उपभोक्ताओं से 6 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये की वसूली की गयी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 273 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किये गये।

You may have missed