December 26, 2024

पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देकर एनसीसी कैडेट्स ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

ncc

रतलाम,16 दिसम्बर(इ खबर टुडे) ।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी कैडेट्स द्वारा 21 मध्यप्रदेश बटालियन एन.सी.सी रतलाम के कमांडिंग आफिसर कर्नल एच पी एच अहलावत तथा संस्था प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी के निर्देशानुसार विद्यालय की एन.सी.सी अधिकारी माया मेहता के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया ।

जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें “मैं अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए क्या कर सकती हूं ” इस विषय पर संस्था की व्याख्याता सुश्री शशिप्रभा छजलानी तथा एनसीसी कैडेट्स ने अपने विचार रखे। एक दिन “व्यक्तिगत साफ-सफाई दिवस” मनाया गया , जिसमें विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती आशा लता अरुण ,श्रीमती रीता यादव एवं श्रीमती संगीता चौधरी ने कैडेट्स को अपने आप को साफ रखने के फायदे बताएं और यह भी कहा कि कोरोना काल में अपने आप कि सफाई का विशेष ध्यान रखें।

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एक दिन “हाथ धुलाई दिवस” मनाया गया तथा एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाया तथा कैडेट्स ने स्वच्छता पर निबंध भी लिखा।

एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता एवं शिक्षिका भुनेश्वरी सोलंकी के मार्गदर्शन में, लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाते हुए विक्टोरिया तालाब के आसपास ऐसी चीजें जो नष्ट नहीं होती है जैसे पॉलिथीन ,प्लास्टिक वाटर बोतल को इकट्ठा करके कूड़ेदान में डाला । विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती अंजलि वकील ने एनसीसी कैडेट्स को “स्वच्छता की शपथ” दिलाई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने में एनसीसी कैडेट लक्की कसेरा, अंशु मईडा, शकुंतला मकवाना का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर संपूर्ण विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds