पॉच सितम्बर तक इन्दिरा आवास योजना की द्वितीय किश्त जारी करवाये
रतलाम 27 अगस्त(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया हैं कि इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत जिन हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृृत हुए हैं और जिनके मकान पूर्ण रूप से बन चूके हैं या प्रथम किश्त अनुरूप निर्माण कार्य पूरा हो चूका हैं उन सभी हितग्राहियों को पॉच सितम्बर तक द्वितीय किश्त जारी करवाना सुनिश्चित करें।कार्य नहीं करने वाले सचिवों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
कलेक्टर ने कहा हैं कि यदि पंचायत सचिव नियत समय में हितग्राहियों को द्वितीय किश्त जारी नहीं करवा पाते हैं तो ऐसे सचिवों के विरूद्ध कठोरत्म कार्यवाही की जायेगीं। आज जिला पंचायत सदस्य नारायण मईडा द्वारा बैठक में मुददा उठाते हुए बताया कि सैलाना बाजना क्षेत्र में इन्दिरा आवास योजना के हितग्राहियों को द्वितीय किश्त जारी नहीं हो पाने के कारण वे अपने मकान का शेष कार्य नहीं करवा पा रहे हैं या जिन लोगों ने स्वयं के अन्य स्त्रोतों से मकान का कार्य पूर्ण कर लिया है उनको भुगतान में दिक्कत आ रही है।
भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं की रैली 18 सितम्बर को
कर्नल मुकुल के धाभाई (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि 18 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2ः30 बजे, सैनिक विश्राम गृह, होमगार्ड कॉलोनी नगरा रोड़ रतलाम में जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, परिजनों के लिये रैली का आयोजन किया गया है।
वृद्धों एवं विधवाओं के साथ एक व्यक्ति सहायता के लिये भी आ सकता है
उन्होने बताया कि यह रैली रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, परिजनों हेतु भी आयोजित की जा रही है। रैली में चिकित्सा और केंटीन की सुविधा, पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा एवं नाश्ता एवं खाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि रैली में पहचान पत्र, ईसीएचएस और कार्ड लाना आवश्यक हैं एवं वृद्धों एवं विधवाओं के साथ एक व्यक्ति सहायता के लिये भी आ सकता है।