November 25, 2024

पे-टीएम मध्यप्रदेश में सेंटर खोलेगी

20 करोड़ के निवेश का एम.ओ.यू. 
भोपाल,23 जनवरी(इ खबरटुडे)।ई-कामर्स वेबसाइट पे-टीएम जबलपुर में करीब 20 करोड़ रुपये के निवेश से बेक एण्ड सेंटर खोलेगी। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज यहाँ राज्य शासन और पे-टीएम के बीच एम. ओ. यू. हुआ।

राज्य शासन की ओर से राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के प्रबंध संचालक  एम.सेलवेन्द्रन तथा पे-टीएम की ओर से संस्थापक  विजय शेखर ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये।
 पे-टीएम के इस सेंटर में करीब दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा-विजय शेखर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पे-टीएम के इस निवेश से प्रदेश में सूचना-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश में तेजी आयेगी।  विजय शेखर ने बताया कि पे-टीएम के इस सेंटर में करीब दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह सेंटर अगले एक साल में कार्यशील हो जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव  अन्टोनी डिसा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  एस.के.मिश्रा, सचिव सूचना-प्रौद्योगिकी  मनीष रस्तोगी और  विवेक तन्खा भी उपस्थित थे।

You may have missed