January 23, 2025

पेयजल संकट निवारण के लिये 23 जिलों को 2.28 करोड़ आवंटित

भोपाल,31 मई (इ खबर टुडे) राज्य शासन द्वारा पेयजल की समस्या वाले ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के लिये 2 करोड़ 28 लाख की राशि अब तक 23 जिलों को आवंटित की जा चुकी है।

आवंटित राशि में से 25-25 लाख राजगढ़ और उज्जैन जिले को, 35 लाख खण्डवा को, 20 लाख दमोह, 5-5 लाख टीकमगढ़, मुरैना, देवास और अशोकनगर को, 8-8 लाख छिन्दवाड़ा और अनूपपुर को, रीवा को 10 लाख, धार को 15 लाख और ग्वालियर को 3 लाख रुपये की राशि दी गई है। इसी तरह मण्डला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से निपटने के लिये 6 लाख, भिण्ड को 8 लाख, सीहोर को 7 लाख, गुना को 4 लाख, झाबुआ को 7 लाख, बुरहानपुर को 2 लाख, मंदसौर को 3 लाख, शिवपुरी को 6 लाख, शाजापुर को 12 लाख और हरदा को 4 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है।

You may have missed