पुलिस विभाग के जवान और कोरोना कण्ट्रोल रूम स्टाफ का किया स्वास्थ्य परीक्षण
रतलाम,23 अप्रैल(इ खबरटुडे)।कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस कर्मी और अन्य सभी विभागों के कर्मचारी जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं।
उक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शा आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया कि इसी कारण से पुलिस विभाग और कण्ट्रोल रूम स्थित स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
DIG निवास,पुलिस अधीक्षक निवास,पुलिस रेडियो कण्ट्रोल रूम तथा R I कार्यालय पर तैनात पुलिस कर्मियों तथा जिला पंचायत स्थित कोरोना कण्ट्रोल रूम के स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग की गई।
यह परीक्षण आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ बलराज सिंह चौहान,डॉ आशीष राठौर और डॉ इंतेखाब मंसूरी द्वारा किया गया।पैरामेडिकल स्टाफ अशोक शर्मा द्वारा सहयोग किया गया।